Sunday, 15 November 2020

Diwali 2020: Resistance and Resurgence

Diwali 2020 has been extremely special for Hindus world over because this was the first Diwali we celebrated after the last year's Supreme Court judgement paving way for the construction of Ram Temple in Ayodhya after battle of 492 years. The start of Ram Temple construction added to the joy of Diwali this year. And Yogi govt of UP did ensure that Diwali becomes special by lighting up over 6 lakhs oil diyas, thus making a Guiness World record, decking up the sacred city of Ayodhya in beautiful and majestic lighting. 

However NGT (National Green Tribunal) dictate driven ban by many state govts (both BJP and non-BJP) across India on the crackers dampened the spirit of Hindus not only in India but also across the world. I am deeply disappointed sitting here in Bogota, Colombia even though I am not very fond of crackers and I am not directly affected by this ban.

It's not that we Hindus don't care for the environment, in fact we hindus care the most as ours is the lifestyle completely tuned with nature at its very core, it's not that we hindus like to go against the authorities, in fact we hindus are most law abiding citizens across the world, to the point of docility, it's not that cracker bursting is the only way to celebrate Diwali, in fact that's just one small part of this grand spiritual festival. What bothered us the most is that govts, and NGT wakes up only just before Diwali for the polution, and after banning it during Diwali, they just go into deep slumber doing nothing across the year. The same story has been repeating for many years. Diwali crackers can not be cause of pollution for India throughout the year. They why only ban Diwali crackers and why not tackle the issue in more holistic way?

Also there is trend that everyone from govts, to NGOs, to celebrities, to institutions and private organizations come and lecture us Hindus on all our festivals and our religious practices but stay mum on festivals of other religions and their practices. This has been going on for years now. Hindus have been observing this attitude silently.

This is now having spring effect on the Hindus, We were 'oppressed' and to certain extent we did let ourselves be oppressed but only to that extent. The spring is now releasing. Hindus are now seeing the intention behind. and as a result they are responding by resisting the cracker bans, by becoming aggressive in expressing their views, and by becoming assertive.

During Diwali, despite bans, people burnt crackers across the cities defying the authorities. NGT, govts should take note of this absurd ban and be rational in their approach. Else it will only make militant instincts prominents in the populace.

I wish this Diwali authorities have some sense and work on a year long holistic approach to the pollution menace. Hindus will happily help even by voluntarily giving up if they don't feel discriminated. And thus we can have greener world.

Saturday, 12 September 2020

The Beauty of Sanskrit Language

 संस्कृत भाषा का कोई सानी नहीं है।

अंग्रेजी में A QUICK BROWN FOX JUMPS OVER THE LAZY DOG एक प्रसिद्ध वाक्य है। अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर उसमें समाहित हैं। किन्तु कुछ कमियाँ भी हैं, या यों कहिए, कुछ कलाकारियाँ किसी अंग्रेजी वाक्य से हो नहीं सकतीं।

1) अंग्रेजी अक्षर 26 हैं और इस वाक्य में जबरन 33 का उपयोग करना पड़ा है। चार O हैं और A,E,U,R दो-दो हैं।

2) इस वाक्य में अक्षरों का ABCD.. यह स्थापित क्रम नहीं दिख रहा। सब अस्तव्यस्त है।

*अब संस्कृत में चमत्कार देखिये!*

क:खगीघाङ्चिच्छौजाझाञ्ज्ञोटौठीडढण:।
तथोदधीन पफर्बाभीर्मयोSरिल्वाशिषां सह।।

अर्थात्- पक्षियों का प्रेम, शुद्ध बुद्धि का , दूसरे का बल अपहरण करने में पारंगत, शत्रु-संहारकों में अग्रणी, मन से निश्चल तथा निडर और महासागर का सर्जन करनार कौन? राजा मय की जिसको शत्रुओं के भी आशीर्वाद मिले हैं।

आप देख सकते हैं कि संस्कृत वर्णमाला के सभी 33 व्यंजन इस पद्य में आ जाते हैं। इतना ही नहीं, उनका क्रम भी यथायोग्य है।

एक ही अक्षर का अद्भुत अर्थ विस्तार।

*माघ कवि* ने शिशुपालवधम् महाकाव्य में केवल "भ" और "र", दो ही अक्षरों से एक श्लोक बनाया है-
भूरिभिर्भारिभिर्भीभीराभूभारैरभिरेभिरे।
भेरीरेभिभिरभ्राभैरूभीरूभिरिभैरिभा:।।
अर्थात् धरा को भी वजन लगे ऐसे वजनदार,वाद्य यंत्र जैसी आवाज निकालने वाले और मेघ जैसे काले निडर हाथी ने अपने दुश्मन हाथी पर हमला किया।

किरातार्जुनीयम् काव्य संग्रह में केवल "न" व्यंजन से अद्भुत श्लोक बनाया है और गजब का कौशल प्रयोग करके *भारवि नामक महाकवि* ने कहा है।

न नोननुन्नो नुन्नोनो नाना नाना नना ननु।
नुन्नोSनुन्नो ननुन्नेनो नानेना नन्नुनन्नुनुत्।।

अर्थ- जो मनुष्य युद्ध में अपने से दुर्बल मनुष्य के हाथों घायल हुआ है वह सच्चा मनुष्य नहीं है। ऐसे ही अपने से दुर्बल को घायल करता है वो भी मनुष्य नहीं है।घायल मनुष्य का स्वामी यदि घायल न हुआ हो तो ऐसे मनुष्य को घायल नहीं कहते और घायल मनुष्य को घायल करें वो भी मनुष्य नहीं है।

अब हम एक ऐसा उदहारण देखेंगे जिसमे महायमक अलंकार का प्रयोग किया गया है। इस श्लोक में चार पद हैं, बिलकुल एक जैसे, किन्तु सबके अर्थ अलग-अलग।  

विकाशमीयुर्जगतीशमार्गणा विकाशमीयुर्जगतीशमार्गणाः ।
विकाशमीयुर्जगतीशमार्गणा विकाशमीयुर्जगतीशमार्गणाः ॥

अर्थात् अर्जुन के असंख्य बाण सर्वत्र व्याप्त हो गए जिससे शंकर के बाण खण्डित कर दिए गए। इस प्रकार अर्जुन के रण कौशल को देखकर दानवों को मारने वाले शंकर के गण आश्चर्य में पड़ गए। शंकर और तपस्वी अर्जुन के युद्ध को देखने के लिए शंकर के भक्त आकाश में आ पहुँचे।

संस्कृत में यह श्लोक पाई (π) का मान दशमलव के 31 स्थानों तक शुद्ध कर देता है।

गोपीभाग्यमधुव्रात-श्रुग्ङिशोदधिसन्धिग।
खलजीवितखाताव गलहालारसंधर।।

pi = 3.1415926535897932384626433832792

श्रृंखला समाप्त करने से पहले भगवन श्री कृष्ण की महिमा का गान करने वाला एक श्लोक जिसकी रचना भी एक ही अक्षर से की गयी है। देखें-

दाददो दुद्ददुद्दादी दाददो दूददीददोः।
दुद्दादं दददे दुद्दे दादाददददोऽददः॥

यहाँ पर  बहुत ही कम उदाहरण लिए गए हैं, किन्तु ऐसे और इनसे भी कहीं प्रभावशाली उल्लेख संस्कृत साहित्य में असंख्य बार आते हैं। कभी इस बहस में न पड़ें कि संस्कृत अमुक भाषा जैसा कर सकती है कि नहीं, बस यह जान लें, जो संस्कृत कर सकती है, वह किसी और भाषा में कहीं और नहीं हो सकता।

Modi's 100 Changes

 1) देश का सबसे बड़ा सरदार सरोवर बांध को पुर्ण कराया जिसे लौह पुरुष पटेल के नाम से बनने के कारण 65 साल से अटकाया गया था

2) देश का सबसे लम्बा भूपेंद्र हजारिका सेतु 9.15km को बनाया जिसे पिछली सरकार चीन के डर से रोका था
3) देश की सबसे लम्बी चनानी -नौशेरा सुरंग बनाया जिसे पिछली सरकार ने अटकाया था
4) विश्व की सबसे ऊंची रेल्वे ब्रिज चिनाब नदी पर बना जिसका काम 2008 में रोका गया था
4) वन रेंक वन पेंशन सेना को उसका हक दिया जिसे पिछली सरकार 45 साल से छल रही थी
5) 2014 से पहले मात्र तीन शहर मेट्रो आम जनता के लिये चलता था और 2014 से 19 के बीच
मुम्बई चेन्नई जयपूर कोच्चि हैदराबाद लखनऊ अहमदाबाद नागपूर मे भी मेट्रो ट्रेन जनता के लिये खोल दिये गये
6) मेट्रो ट्रेन का रुट 2014 मे km 250 था अब 2019 मे 650 km हैं मोदी सरकार ने 5 साल मे 400 km का रुट बना के पूर्ण कर दिया
7) किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ सिनियर सिटिजन छोटे सीमान्त किसानों को 6 हजार रुपए पेन्शन की व्यवस्था किया गया हैं मोदी सरकार ने आजादी के बाद पहली बार अन्यदाता के लिये पेन्शन योजना लागू किया
8) मोदी ने आंबेडकर को दिया गया सम्मान चार साल मे ही पूर्ण
महू में जन्म भूमि
नागपूर में दीक्षा भूमि
मुम्बई में चैत्य भूमि
दिल्ली में कर्म भूमि
लंदन में बाबा साहेब स्मारक
बनवाया है
9) देश का पहला 14 लेन राजमार्ग दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस वे मात्र 1एक साल 4 माह मे पूर्ण कर दिया मोदी सरकार ने
10) देश कि प्रथम जल मार्ग गंगा नदी(बनारस से हल्दीया के मध्य ) मे बनाया वह भी चार साल मे शुरू भी हो गया
11) भरुच जिले मे नर्मदा नदी पर देश का सबसे लम्बा एक्स्ट्रा डाज्ड केवल ब्रिज निर्माण पूर्ण किया
12) देश का सबसे बडा सोलर प्लांट 75मेगावॉट का मिर्जापुर UP मे पूर्ण पूर्ण हुआ
13) विश्व का सबसे उचित मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिट सरदार पटेल का समयबध्यता से पूर्ण हुआ
14) ग्रामीण शहर गांव मे बिजली 70% थी 2014 मे अब 95% हैं 2018 मे
15) नेशनल हाइवे 1947 मे 21000 km था और 65साल मे बढ़ कर 2014 मे मात्र 91285 km हुआ अब 2018 मे 131326 km हो गया हैं 44%कि ज्यादा हो गयी हैं
16) देश कि पहली न्यूक्लिअर सबमरीन 2016 मे नौसेन मे शामिल किया ऐसा करणे वाला विश्व का छटा देश बना और 6 नये सबमरीन खरीदने का समझौता किया
17) 2014 तक 13 करोड़ वैलिड गैस कनेक्शन था अर्थात 55% घरो मे थी अब 2019 तक 25 करोड़ हो गई 90 %घरो तक हो गई
18) चेन्नई का इंटिग्रेटेड कोच फ्रेक्ट्रि रेल्वे कि विश्व का सबसे बड़ी रेल फेक्टरी बनी चीन को पछाड कर बना रिकार्ड 2919 कोच का निर्माण किए
19) नासा ने सेटेलाईट पिच्चर के आधार पर अपने रिपोर्ट मे बताया कि कुछ सालो से भारत और चीनी ही दुनिया को सबसे ज्यादा हराभरा हुआ अर्थात विकास के साथ पर्यावरण का भी ख्याल रखा
20) 2.5 साल मे ही 50 साल पुरानी मांग 22600 शहीदो के सम्मान मे नेशनल वार मेमोरियल बनाया गया
21) भारतीय पुंजी निवेश दुगना हो गया 2013 मे 1 ट्रिलियन था अब 2018 मे 2 ट्रिलियन हो गया हैं
22) 2014 मे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 30 हजार मिलियन डालर था अब 2018 मे 136 हजार हो गया 450 % ज्यादा हो गया
23) 2014मे ग्रामीण सडक से जुडी बस्ती मात्र 55% थी अब 2018 मे 91% हो गयी हैं
24) ग्रामीण क्षेत्रों मे शौचालय 2014 मे 38% था अब 2018 मे बढ़कर 95% हो गया हैं
25) देश कि सबसे बड़ी गैस वितरण योजना का लोकार्पण किया 400 जिले को नेटवर्क से जोडा है
26) भारत का सबसे लम्बा 4.9km कि रेल सह सडक पूल डिब्रुगह असम मे बौगिबेल पूर्ण कराया जिसे 2002 मे अटल सरकार ने शुरू किया था और कांग्रेस कि सरकार ने चीन का डर से रोक सकता है उसे मोदी सरकार ने अब पूर्ण करा दिया है
27) 1998 मे अटल सरकार ने सुखोई लडाकु विमान खरीदा था और काँग्रेस कि दस साल के शासन मे एक भी नहीं खरीदा कहते थे पैसे पेड पे नहीं लगता है और अब मोदी सरकार ने राफेल लडाकु विमान खरीद
28) पिछली सभी काँग्रेस कि सरकार ने कुल 52 सेटेलाईट लाँच किये थे मोदी सरकार ने 4.5साल मे अबतक देशी विदेशी 270 सेटेलाईट लाँच कर चुके हैं
29) अमेठि ऊँचाहार रेल्वेलाईन जिसका वादा इंदिरा राजीव सोनिया राहुल ने किया था उसे मोदी सरकार ने पूरा किया
30) 12हजार हार्स पावर का दमदार इंजिन मोदी सरकार ने बनाया पहले सिर्फ 6हार्स पावर का रेल इंजिन बनता था
31) 1988 तक भारतीय रेल कि सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस 150 km था और 26 साल तक उसे पिछली सरकार नहीं बढ़ा पा रही थी मोदी सरकार ने t-18 ट्रेन को 180 km कि तेज गति से चलाकर दिखा दिया
32) मोदी सरकार ने 1.19लाख गाँव ग्राम पंचायत को आप्टिक फायबर से जोडा
33) उजाला योजना से 31 करोड LED बल्ब को सस्ते दर मे बल्ब वितरण किया
34) प्रधानमंत्री सडक योजना से अबतक 1.80 KM लाख सडक बना चुकी है
मोदी सरकार का काम बोलता है
35) देश का पहला रेल विश्वविद्यालय वडोदरा मे बन कर तैयार ऐसा करने वाला विश्व का तिसरा देश बना
36) 1980 से भारतीय सेना कि जरूरत और मांग देश कि पहली गहन जलमग्न बचाव वाहन (DSRV)नौ सेना को मिला 2018 मे
37) 20 साल बाद विदेशी निवेश 2018 मे चीन से ज्यादा हुआ मोदी सरकार कि सफल विदेश नीति के कारण हुआ भारत का 38 बिलियन डालर और चीन का 32बिलियन डालर
38) बोफोर्स घोटाल उजागर होने से सेना की जरूरत को फाइल में लटकाया की 30 साल बाद सेना को हल्के हाविज्वर तोप मिला
39) जन धन योजना से अब तक 31.31करोड़ गरीबों का बैंक में खाता खुला है एक माह में 18करोड़ खाता खुलने को विश्व रिकार्ड है
40) उज्ज्वला योजना में ग्रामीण गरीब महिलाओं को GPG गैस दिया रहा है अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाभ उठा चुके है
41) मुद्रा योजना लागू किया इसमें लघु छोटे उद्योग को 10लाख का लोन दिया जाता है अब तक लोन 12 करोडो लोगो को दिया गया पिछली सरकार तो सिर्फ माल्या और नीरव मोदी चौकसे जिंदल जय प्रकाश ग्रुप जैसे उद्योगपती को ही मिलता था
42) एशिया कि सबसे लम्बी सुरँग जोजीला लेह कारगिल लड्डाख बनाया जा रहा है जो कि सेना के लिये अति आवश्यक है जिसे पकिस्तान चीन और आतंकियो के डर नहीं बनने दिया जा रहा था
43) किसन गंगा हैड्रोपावर (330 मेगावॉट )पूर्ण कराया जिसे पिछली सरकार 1960 से पकिस्तान के डर या प्रेम या पाक प्रेमियों के वोट बैंक कि नाराजगी के कारण अट्काय जा रहा था
44) कृषी भूमी हेल्थ कार्ड योजना लागू किया गया है इसमें मिट्टी जमीन कि जांच करके किसानों को कोन सी खेती करना और कितना खाद का उपयोग करने संबंधित जानकारी मुफ्त में दिया जाता है
45) फसल बीमा योजना में पहले 50% नुकसान पे बीमा मिलता था अब किसान को 33% पर भी मिल जाता है और युरिया को नीम कोटेड किया कलाबाजारी खत्म हुआ अब देश मे युरिया की कोई कमी नहीं है
46) युनिवर्सल अकाउंट नम्बर UAI से करोडो श्रमिक को EPF खाता खौलना और फंड ट्रान्सफर करना आसान किया इसमें भ्रष्टाचार को रोका और श्रमिकों के हितों कि सुरक्षा का प्रावधान है
47) मेक इन इंडिया के करण विश्व का दुसरा मोबाईल उत्पाद देश बना 2013-14 में 3% होता था अब 11% होता है
48) 2013-14 में सोलर ऊर्जा उत्पादन 3350 GWS होता था अब 25872 Gws होता है लगभग आठ गुना ज्यादा और अब विश्व में दुसरा स्थान है
49) बिजली उत्पादन 2013-14 से अब तक 40% ज्यादा हो रहा है रुस को पछाड कर विश्व में तिसरा स्थान है
50) प्रधानमंत्री आवास योजना -चार साल में एक करोड़ पचास लाख गरीबों के लिये बनाया। पिछले 65 साल का कुल योग मात्र 77 लाख है
51) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना - एक रुपया महिना में दो लाख का दुनिया का सबसे सस्ता बीमा 15करोड़ से ज्यादा लाभार्थी
52) लाखो स्कूल और माता बहनौ गरीबों के लिये 10करोड़ शौचालय बनाया
53) 2014 मे भारतीय रेल स्टेशन मे एस्लेटेर कि संख्या 199 थी और अब 2019 मे 603 हो गई
54) 2014 मे भारतीय रेल स्टेशन मे लिफ्ट मात्र 97 थी और 2019 मे लिफ्ट अब 445 हो गई
55) 8948 मानव रहित लेवल क्रॉसिंग को मोदी सरकार ने हटाया गया जो रेल मे दुर्घटना का मुख्य कारण था जिसका वादा पिछले 40 साल से सभी सरकार करते आ रहे थे
56) 2004-14 (दस साल )के मध्य भारतीय रेल ने मात्र 413 रेल रोड ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया और 2014-19 (पांच साल )के मध्य 1220 का निर्माण पूर्ण हुआ लगभग तीन गुना ज्यादा
57) पांच साल मे 118 नये मेडिकल कालेज खुले है PG के 15000सीटें और MBBS के 18643सीटें बढ़ गई
58) 2013-14 देश के बजट में टोटल आय में कर्ज 25% लिया जाता था और व्यय खर्च में ब्याज कि देनदारी का हिस्सा 24% था
2018-19 में बजट में टोटल आय में कर्ज का हिस्सा 19% और व्यय खर्च में ब्याज का हिस्सा 18% है
इतने कम समय में इतना कम लोन करने देश के अन्य PM को छोड़ो विश्व के किसी भी नेता का रिकार्ड नहीं है
59) मोदी सरकार के कार्यकाल में राजकोषीय घाटा औसत 3.4% और राजस्व घाटा 2.2% है पिछली सरकार के औसत से 30%कम है बजट घाटा इतना कम किसी और PM ने कभी नहीं किया है
60) प्रथम बार लोकपाल कि मांग 1967 मे उठा था इंदिरा ने 1971 मे राजीव ने 1985 मे संसद मे पेश किया और दो तिहाई से ज्यादा बहुमत होते हुये भी लटका दिया और अब 52 साल बाद मोदी सरकार ने प्रथम लोकपाल पिनाकी चंदघोष की नियुक्ति किया है
61) मोदी सरकार ने अब तक 1500 से ज्यादा निरर्थक अप्रचलित पुराने कानून को रद्द कर दिया जो आज के प्रशासन के लिये सरदर्द थे ऑर 1600 पुराने कानून को भी रद्द करने के लिये चिन्हित किया गया हैं पिछले 65 साल मे मात्र 1301 पुराने कानून को रद्द किया गया था
62) बुलेट ट्रेन मुम्बई ऑर अहमदाबाद के मध्य काम चालू हैं ऑर 1 लाख करोड़ रुपए जपान लगा रहा हैं इतनी दरियादिली किसी ऑर देश या प्रोजेक्ट मे अब तक नहीं दिखाई मोदी के फ्रेंडली विदेशनिती का नतीजा हैं
63) केंद्रीय कर्मचारीयो क़े ग्रेड 3 और 4 की इंटरव्यू खत्म किया भर्ती मे भ्रष्टाचार पर रोक और प्रमाणपत्र क़े फोटो कापी मे स्वप्रमाणित नियम बनाया छात्रों को अधिकारीयो क़े चक्कर लगाने से छूट मिला
64) जिनेरिक (जन औषधी ) दवा केन्द्र 2014 तक मात्र 80 था अब 5000 से ज्यादा है यहां 70% तक सस्ता दवा मिलता है हार्ट क़े स्टेंट मे 80% दाम मे कमी किया
65) 2013 मे प्रति व्यक्ती आय 86647 से पांच मे बढ़कर 125367 रूयय 45%ज्यादा हुआ
88) स्टेंडर्ड एंड पुअर S & P विश्व विख्यात रेटिंग एजेंसी ने 10 साल बाद भारत कि रेकिन्ग में सुधार किया पहली बार BBB - किया 2017 में यह रेटिंग देश कि अर्थव्यवस्था मजबुती ऑर सुधार को प्रदर्शित करता है
89) मुडीस विश्वविख्यात रेटिंग देने वाली एजेंसी ने 2004 के के बाद 2017 में पहली BAA2 किया ये देश कि अर्थव्यवस्था में सकारात्मक सुधार ऑर विकास सुधार के लिये दिया गया है
90) विश्व बैंक ने व्यापर में सूगमता (easy of doing business)में भारत कि रेन्किन्ग 2014 में 134 थी अब 2018 में सुधार हो के 77हो गयी है यह मोदी सरकार के व्यापर में सरकारी हस्तक्षेप बाधा भ्रष्टाचार कम होने के लिये हुआ है
91) संयुक्त राष्ट्रसंघ UN ने मोदी को सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान चेम्पियन्स आफ द अर्थ 2018 में दिया है जो कि मोदी द्वारा 121देशों को साथ लाकर बनाया गये आंतराष्ट्रीय सोलर गथबन्धन के लिये ऑर सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिये दिया गया
92) आंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF कि रिपोर्ट 2017 में कहा गया कि दुनिया कि सबसे तेजी से उभारती अर्थव्यवस्था है ऑर पिछले तीन साल में बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे कम कर्ज लिया है
93) प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था वाले देशों में अब भारत कि रेन्किन्ग 58 है जो कि 2014 में 71 थी 13देश को पीछे छोड दिया है देश मे स्वस्थ प्रतियोगी बिजनेस का माहौल बनाया
94) संयुक्त राष्ट्रसंघ UN रिपोर्ट 2017 में कहा गया है देश में पाँच से कम उम्र के बच्चो कि मृत्यु में 25% कि कमी हुई है जो कि खाद्यसुरक्षा साफ पानी शौचालय निर्माण ऑर स्वच्छता अभियान के कारण हुआ है
95) आंतराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्था 2017कि रिपोर्ट में कहा गया कि भारत दुनिया कि सबसे तेजी से बढ़ता विमानक बाजार निर्माण केंद्र बन गया है
96) देश स्टील उत्पादन में बढ़ोतरी हुआ और पहली बार जापान को पीछे छोड के दुसरा स्थान मिला
97) देश मे चीनी उत्पादन में बढ़ोतरी हुई विश्व मे पहला स्थान मिला ब्रजील को पिछड़ा
98) आटोमोबाईल बाजार वृद्धी किया मचौथा स्थान मिला जर्मनी को पछाडा
99) मोदी क़े अपील पर 1करोड़ 15 लाख लोगो ने गैस सबसिडी छोड दिया ये भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है
100) 2013 - 14 में सिर्फ 3.8 करोड़ लोगो ने इन्कम टेक्स रिटर्न जमा किया था
2017 -18 में 6.86 करोड़ लोगो ने इनकम टेक्स रिटर्न जमा किया जो कि 2013_14 से 80% ज्यादा है लोगो ने सालाना 2.5 लाख रुपए कमाय है जबकि 2 लाख कामाने से तुलना करे तो 120% ज्यादा होगा
यदि इसी प्रकार चार- पाँच सालो में 80- 120 % कि बढ़ोतरी प्रत्येक सरकार 1947 से करती रहती तो हमारा देश इस समय किस ऊँचाईयो और बुलन्दियो पे होते

Thursday, 3 September 2020

Fake IT Success of India

 India has so far banned over 200 chinese apps, but China hasn't banned even a single Indian App? They don't have guts to ban our apps. 

Why?

Because no Indian app is famous, even in India forget about outside. This is after we have been boasting of being IT backbone of entire world for over 3 decades now?

What use of such IT skills when we can't create even a single world famous app?

They say English speaking skill is an edge for Indians. Chinese don't have this skill. But what english has done is make us IT coolies across the world. Nothing more.


Indian IT success has not given us any edge in technology all these years. Whereas Chinese have built their own technology behemoths in all advance technologies today.


Who to blame?

Saturday, 25 July 2020

Some thoughts on Jaati, Caste & Varna


There is too much negativity in Indian society and politics about castes, jati and varna. Politics has made it worse instead of solving it. Here are some of my thoughts on the same: 
  1. Jaati is not caste and it's also not varna system.
  2. Jaati is essentially a birth-based system.
  3. Jaati is biological, main purpose seems to be endogamous. Indian society has largely been endogamous all along.
  4. Jaati is also no heirarchycal system in society. All jaatis are essentially equal. Howerver it's us the people who based on importance have put them in heirarchy.
  5. Jaati today makes sense only for the purpose of endogamy, that's also not to be followed strictly 
  6. Every jaati is at the same level that maintains and supports the whole society.
  7. Jaati systems help build knowledge in particular area over generations, skills thus acquired guided occupations
  8. Jaati system deals with identity, the beliefs, traditions, geographical location, family lineage, language or dialects, customs, food habits, deities, eating/drinking habits,and propogates it through generations.
  9. Today varna system has also lost it's meaning and importance.
  10. Varna was only about categorising occupation so one gets into a varna once he/she starts working else one is not part of any varna
  11. Today varna could be like groups of scientists, or businessman, or politicians...
  12. In the past farmers have become kings, like Shivaji, or Bramans became rulers like Peshwas, 
  13. There are 1000s of castes in India, can't be justified/blamed upon varna systems
  14. Caste system did not come from vedas. It was created by britishers to manage Indian society just randomly.
  15. People have always kept moving between their own traditional jobs non-kshatriya becoming kings
  16. everyone was free to learn vedas and higher knowledge else how could artists create such wonderful temples, music, arts
  17. Major kings of past 2-3 millenia were not necessarily Kshatriyas: rashtrakutas, cholas, mauryas were shudras, Shungas were brahmins, kakatiyas , Guptas were vaishyas,
  18. Jaati has been very organic choice for Indian society all along.
  19. Sampradaya: group of people following similar traditions like Shaivaism, strict follower of a guru, they follow a particular way of life within Hinduism. Lingayatism, is one such. 
  20. there is no direct relationship between Jaati, varna, sampradaya and caste. They are completely independent.
  21. Jaati as an Institution is very basis for hindu society.
  22. sculpture, artists, dancers, singers, fabric makers, etc. were actually shudras. All the types of artists were part of shudra class who were greatly supported by kings and rich classes of the ancient times.
  23. As people migrated from one region to another, they often changed occupation or were identified with a different class or varna.
  24. Count of jati keep increasing over time. New jatis came during mughal era, during british rule, and still forming new ones. However Mauritius, Fiji, they don't have any such jatis.
  25. Relevance to Jati/janma is only for roti, beti and worldly actions, not for spiritual actions.
  26. Jatis are socioeconomic groups
  27. Varṇa means “colour” and refers not to skin colour as some western authors opine, but rather “colour” of one’s character and disposition which can be of four dominant types (1) Intellectual, (2) Management, (3) entrepreneurial (4) proletariat.

    Jāti is a socio-economic unit based on occupational specialisation. Jātis operated like trade guilds of Medieval Europe.

Here below is link to a blog where this topic is presented in very thorough manner.

https://grassrootsindica.com/stop-demonizing-caste-why-we-should-stop-this-caste-hierarchy-nonsense/

Monday, 13 July 2020

Home Schooling: Some Thoughts

During this pandemic, many are toying with idea of homeschooling so thought of jotting down my own idea of home schooling. Here are some of my ideas of homeschooling, you may modify them as per your beliefs:
  1. engage kids in drawing /painting, Internet offers many ways 
  2. ask kids to enolve themselves in paper kraft, etc.
  3. teach them prayers/mantras/shlokas and their meaning
  4. discuss spirituality with kids so they become human, not just salary-earning robots
  5. Watch Ramayan/Mahabharat with kids and discuss it with kids, they will lean humanity, spirituality, history
  6. get kids to practice yoga, pranayam and meditation daily. This is going to be the most important skills for professionals in this new world
  7. Watch Historical TV series/Movies, kids will learn history, no need to force them to read books,
  8. read stories and then recite to kids every day
  9. involve kids in every house chore that you do at home, so they become independent.
  10. behave with them as you want them to behave with you, kids don't leant being taught, they learn by observing
  11. leave them free some times every day/week and let them do what they wish to do
  12. encourage them to learn a new language , internet helps in it
  13. let them make mistakes, don't ever shout at them for mistake , instead help them understand why they made mistakes, what they can learn from them, how they should avoid same mistakes again. Making mistakes is way to grow...
  14. take kids on tour, not to malls, but to museum, historical places,
  15. watch great YouTube videos on science, technology, etc. Based on kids' interests....
  16. Most important of all, as parent envolve yourself in each of these acts, don't just tell kids to do this/that and you watch your favorite TV or gossip. Parenting is job where we have to forget ourselves.
  17. Above all, have a discipline for kids, not in haphzard manner. Discipline is the most important.
  18. Homeschooling is success only if parents are fully commtted to it. And parents themselves have to be student and be willing to learn...

These are only few ideas, please add more....

Eduflation: Curse of India

Too many educated chasing too little jobs is eduflation.
With too many colleges mushrooming across and hardly any providing quality education, colleges churn up unqualified engineers, managers and graduates. Corporates can't employ them for obvious reasons. This whole system creates following problems:
  1. undeserving degree holders flooding the job market, skewing unemployment market.
  2. unfullfilled low level jobs which could have employed these youngs but since 'graduates' are over qualified so they wont do low level work.
  3. Corporates not getting qualified employees.
  4. Country and society suffering inspite of spending time, money and human resource.

This is the Eduflation.
Engineering colleges don't make engineers, management colleges don't make managers/salesman, other graduate colleges only produce degree holders. No skills are imparted in any college except few top notch colleges. Looks like whole higher education system is just crap.
Companies have to train again the recruits after uneducating them. Such a waste of resources.
What is needed is a different kind of schools/colleges where basic life education is given in schools and then on youngs go to skills specific training schools where only particular skills is given in dedicated manners only in few months e.g. schools for coding, salemanship, welding, car repair, etc. etc. Such skills could be given in upto 6 months, not more. They should be directly attached to actual work, not just theory. These training schools should be open to any age group.
Then there could be high quality higher education schools where there could be multiple ways to get into and there should ways for experienced people to get into, based on their experience and not only on degree....
A different level of education is needed today in this world, not the industrial level factory education to reduce Eduflation.

Wednesday, 6 May 2020

Here are some unanswered questions for Modi govt.

Here are some points where govt. seems to be not working which are very low hanging but high value fruits. This non-action looks puzzling and illintentioned.

  1. Why not govt is not remove govt control from the temples from across India, instead they are taking more temples over like recently in Uttarakhand.
  2. Govt not trying to rectify history?
  3. Govt. not improving the quality of primary education?
  4. Govt. has not control on the media which is doling out fake news regularly
  5. There is no progress on corruption cases like 2G, CWG, etc.
  6. There is no media strategy locally and globally for India
  7. too many glitches in GST implementation and they have not been able to resolve them in 3 years
  8. Govt not putting tab on school fee by private schools
  9. There seems no concrete policy for economy and always uncoordinated decisions.
  10. unnecessary support to minority ministry of which there is no need
  11. unwarranted support to muslims in scholarship, tuition support
  12. too much appeasement policy towards muslims and continues to encourage their wrong doings
  13. no concrete policy decision towards vedic education/gurukul system
  14. no strong actions on anti-india intellectuals, NGOs, 
  15. no actions on JNU, AMU, JU academic institutions  despite so many evidence for anti-india activities in those institutes
  16. Pakistan policy- too many and too regular killings of armymen but still there is no return to Pakistan except some hyperbole.
  17. freedom to play provided to UrbanNaxals,
  18. there are many headline hunting reforms for agriculture but no impact on ground for small farmers.

Sunday, 22 March 2020

Chinese Corona Virus: And it's aftermath

World is completely shaken by the Chinese virus. Not a single country or territory is left untouched by this in the world. Every single person is talking about it. Every news sites is writing GBs worth of news every day, anyone you talk to is talking about only Corona.
Almost every country has imposed some level of lock down, somewhere entire countries are locked down. At this moment, it seems to be going out of hands for majority of govts. around the world. The world economy has completely come to a screeching halt suddenly.
Today individuals and govts are not thinking of growth, job and riches but only about saving lives.
This has also exposed how the world is vulnerable both economically and health-wise. And how connected we are to each other however far we may be physically in the world.
This has also exposed starkly our greed, our pursuit of materialistic goals, pleasures, naked exploits of the nature, leaving family, emotions, and community and pursuing materialistic success.
Once this all is gone, world has returned to normalcy, every individual and especially govts and policy makers will have to seriously think about the direction in which the world is going. Is pursuing materialism really worth it? This should be a question on the mind of everyone. Should we judge our growth only in terms of GDP numbers?